Breaking : धान मंडी में सजा था जुए का फड़.. सरपंच, कोटवार, सेल्समैन सहित 5 गिरफ्तार…

0
71

सक्ती। छत्तीसगढ़ की सक्ती पुलिस ने जुआड़ियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है। आरोपियों में गांव का सरपंच, कोटवार, सेल्समैन सहित पांच लोग शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से 9800 नगदी व चार मोटरसाइकिल जब्त किया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना मालखरौदा के ग्राम मुक्ता की है। 12 अप्रैल को मालखरौदा पुलिस को रात 9 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि मुक्ता ग्राम के धान मंडी के पास जुआ चल रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को आता देख सभी जुआरी भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार

1. महेश राम गोंड पिता पुनि राम (सरपंच)

2. अजय यादव पिता नवधा यादव

3. अशोक यादव पिता संतराम यादव ( सेल्स मेन)

4. पन्नालाल मानिकपुरी पिता यादराम (कोटवार)

5. राजकुमार कर्ष पिता रामचरण

ये समान हुआ जब्त

आरोपियों के कब्जे से 9800 नगद तथा चार मोटरसाइकिल-होंडा शाइन क्रमांक सीजी 11 AD 7155, इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रमांक CG 11 BE 5666,एक सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG 11 AS 8673,बजाज पल्सर क्रमांक CG 11 AZ 3141कुल कीमती 1,44,800/- को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध में धारा 3(2) युवा प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।