Breaking: नाम वापसी से पहले राजीव भवन में कांग्रेस की बड़ी बैठक, बंद कमरे में राष्ट्रीय महासचिव, प्रदेश प्रभारी शैलजा, CM बघेल समेत कई नेता मौजूद

0
104

रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कल नाम वापसी का अंतिम दिन है। कांग्रेस के कई चेहरे बागी होकर चुनाव लड़ने के नामांकन दाखिल दिया है। बागियों को मनाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में बड़ी बैठक चल रही है।

बैठक राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ले रहे हैं। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और कोर कमेटी के सदस्य मौजूद हैं। बैठक किस सिलसिले में हो रही है, इसकी जानकारी अभी तक बंद कमरे से बाहर नहीं आ पाई है।