Breaking : निरीक्षक मनीष नागर को मिला बांगो थाना..करतला का प्रभार डनसेना को, SP ने जारी किया आदेश…

0
444

कोरबा। लंबे अर्से बाद निरीक्षक मनीष नागर को बांगो थाना का प्रभार दिया गया है। टीआई प्रमोद डनसेना को करतला थाना का प्रभार दिया गया है।

 

बता दें कि पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने विभागीय कार्यो में कसावट लाने के लिए 3 निरीक्षक 6 उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है। जारी सूची में लाइन में बैठे मनीष नागर को फील्ड में तैनात किया गया है। आपको बताते चले कि विधानसभा चुनाव की अधिसूचना कभी भी लग सकती है। इसे देखते हुए चुनाव के मद्देनजर थोक में तबादला आदेश जारी किया गया है।