Breaking : फर्जी बिल के मामले में CEO की बड़ी कार्यवाही… दोषियों से राशि वसूली और FIR का आदेश…

1245

कोरबा। जिला पंचायत सीईओ ने फर्जी बिल से मनरेगा का राशि निकालने के मामले में बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने फर्जी बिल के सहारे रकम निकालने वाले तत्कालीन सरपंच ,सचिव और रोजगार सहायक से 1 लाख 75 हजार की वसूली के साथ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया हैं।

 

बता दें कि करतला जनपद के अंतर्गत आने वाले साजापानी में फर्जी बिल प्रस्तुत कर मनरेगा के सामाग्री का भुगतान तत्कालीन सरपंच , सचिव और रोजगार सहायक के हस्ताक्षर से किया गया था। मामले की शिकायत पर जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच कमेटी ने जांच में फर्जी बिल को सही पाया और अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को प्रस्तुत किया था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर ने दोषियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए रकम की वसूली और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।