Breaking: बकरा भात खाने के बाद ग्रामीणों की तबियत बिगड़ी… 15 लोगों का अस्पताल में चल रहा उपचार…

245

फाइल फोटो
कोरबा ।पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के आमा टिकरा के आश्रित गांव में बकरा भात खाने से 15 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए है। ग्रामीणों की तबियत खराब होने की सूचना के बाद 108 की टीम ने पीड़ितों को पोड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती कराया है. इन 10 मरीजों में 4 बच्चे भी शामिल है।

बता दे कि जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के गांव आमा टिकरा के आश्रित गांव में उत्सव मनाया गया । जिसमें बकरा भात का आयोजन किया गया था। इस उत्सव में गांव के लगभग दो दर्जन ग्रामीण गुलाब मरकाम के यहाँ एकत्रित हुए. बकरा भात का आनंद उठाया. भोजन करने के कुछ देर पश्चात ग्रामीणों को उल्टी दस्त शुरू हो गई. इन्हें किसी तरह पोड़ी उपरोड़ा,जटगा और कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक अब तक 14 ग्रामीण फूड पायजिनिंग के शिकार हुए है। सभी का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है।

 

वर्सन

पोड़ी उपरोड़ा के आमाटिकरा बीके आश्रित गांव में एक उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था। पार्टी में भोजन करने वाले 15 लोगो की तबियत बिगड़ी है। उनका उपचार कराया जा रहा है। सभी की हालत में सुधार है।

बीबी बोर्ड , जिला चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी, कोरबा