The Duniyadari: एमपी- टीकमगढ़ के बलदेवगढ़ में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने रिश्ता टूटने की खीझ में एक महिला के घर में आग लगा दी. इससे महिला समेत उसका 14 वर्षीय बेटा और एक रिश्तेदार झुलस गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
एजेंसी के मुताबिक, यह घटना शनिवार तड़के की है. 36 वर्षीय महिला हाल ही में बलदेवगढ़ में किराए के मकान में रहने आई थी. राजेंद्र रैकवार नाम के युवक के साथ महिला रिलेशनशिप में थी, लेकिन महिला ने हाल ही में उससे दूरी बना ली थी. इसी रंजिश के चलते आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस अधिकारी राहुल कटारे ने बताया कि आरोपी 35 वर्षीय राजेंद्र रैकवार ने पहले महिला के घर में जबरन घुसने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर उसने खिड़की से पेट्रोल अंदर डाला और आग लगा दी. आग लगते ही घर में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान महिला आग की चपेट में आ गई, उसके दोनों हाथ चेहरा जल गया.
जबकि उसका बेटा और एक अन्य रिश्तेदार भी झुलस गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने एक सप्ताह पहले भी आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी.
लेकिन उस समय उसने यह नहीं बताया था कि आरोपी उसे प्रताड़ित कर रहा है या पीछा कर रहा है. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश सहित कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है.