कोरबा। कटघोरा वन मण्डल के रेकी में हाथी के हमले से एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक ने भागकर जान बचाई।
बता दें कि कटघोरा वन मण्डल के अंतर्गत हरदीबाजार के समीप 18 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। रिहायशी एरिया में पहली बार घुसे हाथियों की चहलकदमी के बाद ग्रामीणों की हाथियों को देखने भीड़ लग रही है। आज सुबह संतोष पोर्ते उम्र 40 निवासी रामपुर के रेकी के जंगल मे हाथियों को देखने गया था और फोटो क्लिक कर रहा था। इसी दौरान उसका एक हाथी गुस्सा गया और उसे उठाकर पटक दिया। मौका पाकर संतोष पोर्ते ने भागते हुए जान बचाई है।