Breaking :राजस्व मंत्री ने पूर्व कलेक्टर पर निष्क्रियता का लगाया आरोप.. बोले “वहीं बनेगा टीपी नगर”

0
634

कोरबा।  राजस्वमंत्री जय सिंह अग्रवाल ने एक बार फिर पूर्व कलेक्टर पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व कलेक्टर संजीव झा की निष्क्रियता के कारण टीपी नगर नही बन पाया। श्री अग्रवाल यही नही रुके उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्टर को निष्क्रियता के कारण ही चुनाव आयोग ने बिलासपुर से हटा दिया।

 

बता दें कि टिकट मिलने के बाद आज पहली बार राजस्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल ने टीपी नगर में पत्रकारों से चुनाव से जुड़े विषयों पर खुलकर बोले। इस दौरान कोरबा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य को गिनाते उन्होंने कहा कि इस बार भी जनता जनार्दन मेरे साथ है। इस बार ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल करूंगा। उन्होंने कहा कि नवरात्र के दूसरे दिन यानी सोमवार से मां सर्ववमंगला मंदिर में माथा टेककर चुनाव प्रचार की शुरुवात करेंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझ पर पार्टी हाईकमान ने लगातार चौथी बार विश्वास जताया है। मैं आम जनता और पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

 

पब्लिक डिमांड पर हुए विकास कार्य

 

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल  ने कहा कि जनता की मांग के अनुरूप शहर में विकास हुआ है। सड़क,नाली और बिजली सहित जनहितकारी कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि एसईसीएल से 300 करोड़ विकास कार्य के लिए मिला है। जिससे अस्पताल, स्कूल और सड़क जैसे जनकल्याणकारी कार्य हुआ है।

 

जहाँ प्रस्तावित वही बनेगा टीपी नगर

 

टिकट मिलने के बाद  उत्साहित राजस्व मंत्री ने कहा कि जहाँ पर प्रस्तावित है वही पर नया टीपी नगर बनेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व कलेक्टर  ने टीपी नगर के काम में रोड़ा अटकाने का काम किया लेकिन जनहित के कार्य को रोकने वाले खुद हट गए। ये पॉवर जनता की है जो किसी आईएएस और आईपीएस की नही चलती।