पश्चिम बंगाल। ED कई राज्यों में लगातार छापेमारी कर रही है जिसमे अघोषित सम्पत्तियों का खुलासा हो रहा है। इसी सिलसिले में आज ED ने पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर छापेमारी की है जिसमे भारी संख्या में कैश बरामद हुआ है।
ED ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर में छापेमारी की है जिसमे तलाशी के दौरान लगभग 20 करोड़ रुपये की भारी नकदी बरामद की है।
प्रवर्तन निदेशालय पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है।