Breaking :- रायपुर में दिन दहाड़े कोयला कारोबारी के कार्यकाल के बाहर चली गोली , बाक़ी सवार युवकों ने की लगातार फ़ायरिंग

0
81

theduniyadariरायपुर। राजधानी में कोयला कारोबारी के ऑफिस पर गोली चलने की बड़ी घटना सामने आई है. अमन साहू गैंग द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के कयास लगाए गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के थाना तेलीबांधा अंतर्गत पचपेड़ी नाका से तेलीबांधा के बीच सर्विस रोड में कोयला कारोबारी के ऑफिस के सामने दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हवाई फायर कर भाग निकले. इससे पूर्व रायपुर पुलिस ने इसी प्रकार के घटनाक्रम में झारखंड के एक गैंग को पूर्व पकड़ा था. ताजा घटना में भी इसी गैंग पर शक है. घटना के बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच में जुट गई है.

घटना स्थल के आसपास में मौजूद लोगों का कहना है कि गोली की आवाज आई थी, इसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हम लोग छोटे-बड़े सभी व्यापारी हैं. यहां कई बरसों से काम कर रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है. खुले एरिया में इस प्रकार से गोली चलने से दहशत है. पुलिस को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

गोलीकांड की घटना रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि फायरिंग की घटना सामने आई है. पिछली बार फायरिंग की घटना होने से ठीक पहले हमने आरोपियों को पकड़ा था. ये झारखंड के आरोपी हैं. अमन साहू गैंग मेंबर के खिलाफ झारखंड में 90 से अधिक मामले दर्ज हैं. हम नाकाबंदी कर रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. आरोपियों की पहचान की जा रही है.