रायपुर। Raipur City Crime: छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान वीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान रायपुर के सदर बाजार के पास तलाशी के दौरान पुलिस ने यूपी उत्तर प्रदेश के तीन आरोपियों से 355 किलो चांदी के जेवरात जप्त किए हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किए जाने जाएगा।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को वाहनों की जांच के दौरान टाटा हैरियर क्रमांक यू पी/80/एफ एफ/0150 में करोड़ों रूपए कीमत के चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं।
पूछताछ में आरोपी चांदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जब्त चांदी की कीमत दो करोड़ से ज्यादा आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों में आगरा उत्तर प्रदेश के रहने वाले संजय अग्रवाल, नाहर सिंह एवं रामकुमार सिंह शामिल हैं।