रामानुजगंज। विधायक बृहस्पत सिंह ने हाल ही में एक बैंककर्मी को थप्पड़ जड़ दिया था जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था और बैंक कर्मी हड़ताल पर चले गए थे। बैंक कर्मियों ने विधायक पर कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद विधायक बृहस्पत सिंह भी बैंक कर्मियों के खिलाफ हड़ताल पर बैठ गए थे। इस मामले में अब एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि विधायक बृहस्पत सिंह और बैंक कर्मियों के बीच सुलह हो गई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे से माफ़ी मांग ली है और मामले को ख़त्म कर दिया है।
दोनों पक्ष ने एक दूसरे से माफी मांग ली और विवाद को वहीं ख़त्म करने का फैसला लिया। सर्किट हाउस में विधायक और बैंक कर्मचारियों को बुलाया गया था। बैठकर दोनों पक्षों ने विवाद पर सुलह करने की इच्छा जतायी। जिसके बाद विधायक बृहस्पत सिंह ने खेद जताया और अपने किये कृत्य को अनुचित बताया।
उन्होंने माना कि भावावेश में उन्होंने जो कदम उठाया, वो उचित नहीं था। वहीं बैंक कर्मचारियों ने भी अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामला खत्म हो गया।
दरसअल, यह पूरा मामला किसानों को उनके खाते से पैसों के आहरण को लेकर शुरू हुआ था। मामला जब विधायक बृहस्पत सिह तक पहुँचा तो विधायक किसानों के साथ कॉपरेटिव बैंक रामानुजगंज पहुँचे और बैंक कर्मचारियों को थप्पड़ मार दिया। इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बवाल मच गया।
विधायक बृहस्पत सिंह का बैंककर्मी को थप्पड़ मारते हुए वीडियो भी वायरल हो गया था। इस मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारी ने अंबिकापुर संभागीय कार्यालय में की शिकायत की थी। इसके साथ ही कर्मचारी संगठन ने कार्रवाई की मांग की थी।
बताया जा रहा है कि सहकारी बैंक के कर्मचारी का नाम राकेश कुमार हैं। भुगतान नहीं करने को लेकर नाराज विधायक ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया।
विधायक के इस हरकत के बाद कर्मचारी संगठन में आक्रोश था।
हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गई है और अब दोनों ने आपसी समझौता कर लिया है। अब बैंक का कामकाज जल्द ही शुरु हो सकेगा।