Breaking :साइबर सेल टीम की बड़ी कार्रवाई.. 60 लाख का फटका जब्त, अवैध कारोबारियों में हड़कंप..

0
96

जांजगीर। सायबर सेल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपये कीमती फटका जब्त किया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।


बता दें कि जांजगीर थाना क्षेत्र की है । जहाँ दुकान में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखे भंडारण कर रखने की सूचना पर सायबर सेल की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए किशोर कुमार खन्नी निवासी अकलतरा रोड जांजगीर के कब्जे से 29 कार्टून जिसमे विभिन्न प्रकार के फटाखा किमती 2,40,000/ रुपया बरामद किया। थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 727/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। इसी प्रकार आरोपी निर्मल गुरुनानी निवासी वार्ड क्रमांक 16 जांजगीर के कब्जे से 58 कार्टून एवम 12 बोरी जिसमें विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमती 7,50,000/? को गवाहो के समक्ष बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 728/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। दूसरी घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की है। जहाँ अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखे भंडारण कर रखा है की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए कार्तिक राम यादव निवासी तुस्मा रोड शिवरीनारायण के कब्जे से 220 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा की. 28,00,000/ एवम फटाखा बिक्री रकम 02 लाख रुपया जुमला 30 लाख रुपया बरामद किया* जाकर थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 464/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।

 

इसी तरह हेमलाल केशरवानी निवासी केरा थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 82 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमती 5,50,000/₹ को गवाहो के समक्ष बरामद किया गया। आरोपित के विरुद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 465/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।

 

 

इनका रहा योगदान

इस कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रभारी शिवादेव बर्मन उप अभियंता नगर पालिका जांजगीर, भास्कर राठौर सहायक ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जांजगीर एवम सायबर टीम से उप निरीक्षक पारस पटेल, आरक्षक रोहित कहरा, गिरीश कश्यप एवं थाना प्रभारी जांजगीर अशोक वैष्णव, उपनिरी भवानी सिंह चौहान, आर उमेश रत्नाकर का सराहनीय योगदान रहा।