BREAKING: सड़क में फैला राख …धूम मूवी की तर्ज पर कट मारकर बचाई जान, देखें VIDEO…

0
435

The Duniyadari.com: कोरबा। ये सीन है बालको परसाभांठा चौक के समीप का जंहा राखड़ डेम से निकलने वाली राख सड़क पर फैला है। सड़क पर चादर की तरह बिछे इस राख से राहगीर किन मुश्किलों से सफर करते है इसका अंदाजा वाहन चालक के कट से लगाया जा सकता है।

बता दें कि बालको पॉवर प्लांट से उत्सर्जित राख का शत प्रतिशत यूटिलाइजेशन न होने से राखड़ डेम के आस पास की बस्तियों में रहने वाले तो परेशान है ही, इसके अलावा सड़क पर सफर करने वाले भी खतरा मोल लेकर सफर करते नजर आ रहे है। दरअसल the duniyadari . Com को मिली एक सीसीटीवी कैमरा पुटेज में एक चार पहिया वाहन चालक रफ्तार में भर्राटे भर रहा और परसाभांठा चौक के समीप आते ही धूम मूवी की तर्ज पर कट मारकर जान बचाई हैं।

आप भी देंखे ये वीडियो…