Breaking: हिन्दू क्रांति सेना ने किया कोतवाली का घेराव… नीरू धीवर के सपोर्ट में उतरे लोग….

1567

कोरबा। हिन्दू क्रांति सेना के समर्थकों ने कोतवाली का घेराव कर दिया है। दो दिन पहले मुस्लिम समुदाय ने घेराव कर मुस्लिम गुरु के खिलाफ फेसबुक पर की गई टिप्पणी के खिलाफ गिरफ्तरी की मांग की थी। अब हिन्दू संगठन ने युवक के गिरफ्तारी के खिलाफ थाना का घेराव किया है।

बता दे कि संवेदनशील कहे जाने कोतवाली में थानेदार के बदलते ही धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। फेसबुक में टिप्पणी के बाद गिरफ्तार नीरू धीवर के सपोर्ट हिन्दू क्रांति सेना ने कोतवाली का घेराव कर दिया है। थाना परिसर में चल रहे नारे बाजी और नीरू धीवर की रिहाई की मांग कर रहे है।

 

देंखे वीडियो…