Breaking : 5 TI का तबादला..उमेश को यातायात का प्रभार…

605

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने 5 टीआई के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश में निरीक्षक उमेश कुमार साहू को यातायात प्रभारी बनाया गया है।

बता दें कि अचार सहिंता के ठीक एक पूर्व बिलासपुर एसपी संतोष सिंह ने 5 निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में अनिल अग्रवाल को यातायात थाना से हटाकर बेलगहना चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर बेलगहना चौकी प्रभारी उमेश साहू को यातायात थाना का प्रभार दिया गया है।