कोरबा। राज्य सरकार ने 51 निरीक्षको के तबादला आदेश में संसोधन करते हुए संसोधन आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार अब बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत का रायगढ़ तबादला किया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले हुए ट्रांसफर पोस्टिंग में पीएचक्यू ने संसोधन आदेश जारी किया है। जारी आदेश में बस्तर और सुकमा पोस्टिंग होने वाले थानेदार अब मनचाही जगह पर पोस्टिंग करवा लिए है। जारी आदेश में निरिक्षक अभिनवकान्त का तबादला वापस रायगढ़ किया गया है।
देखें सूची





























