Breaking : 600 इंस्पेक्टर, ASP और DSP की बनी कुंडली.. कोरबा से 6 टीआई और SI ट्रांसफर के रडार में…

0
1122

रायपुर।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले करीब 600 इंस्पेक्टर के तबादले किए जाएंगे. पुलिस मुख्यालय ने इसकी सूची बना ली है. फिलहाल 26 एडिशनल एसपी और डीएसपी की सूची एक-दो दिनों में जारी करने के संकेत हैं. हालांकि यह रूटीन का तबादला होगा.

चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन साल से एक ही जिले या गृह जिले में पदस्थ अधिकारी- कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद अब सभी विभागों में लिस्ट तैयार की जा रही है. हालांकि सिर्फ मैदानी इलाकों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का ही तबादला किया जाएगा. मुख्यालय में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी इससे प्रभावित नहीं होंगे.