Breaking : CM नायक अवतार में…इधर मिली शिकायत ,उधर CMO सस्पेंड…

0
516

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का फ़िल्म नायक अवतार में नजर आ रहे है। सरकार के काम काज की समीक्षा में उतरे सीएम को राशन कार्ड में नाम कटने की शिकायत मिली और सीएम ने आन द स्पॉट सीएमओ को सस्पेंड कर दिया । सीएम के नायक अवतार को देख अब ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि CM भूपेश बघेल ने कुसमी नगर पंचायत के CMO को सस्पेंड कर दिया है। शशिकला नाम की महिला ने गरीबी रेखा से नाम कटने की मुख्यमंत्री बघेल से की शिकायत। राशन कार्ड के लिए भटक रही थी महिला।

आज राजधानी रायपुर के पुलिस लाइंस हेलीपेड से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता, जनप्रतिनिधियों और समाज प्रमुखों से ’भेंट-मुलाकात’ के अभियान पर रवाना हुए।