Breaking: DDM रोड हॉटल मीरा इन मे लगी आग..देखें वीडियो…

336

कोरबा। डीडीएम रोड में संचालित हॉटल मीरा इन में भीषण आग लग गई है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि सोमवार को डीडीएम रोड में संचालित हॉटल मीरा इन मे उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक हॉटल में आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद हॉटल में काम करने वाले कर्मचारी इधर उधर भागने लगे। आग लगने के बाद स्टाफ की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।