Breaking: धरम तिवारी बने कटघोरा थानेदार.. उषा सोंधिया को बांकी प्रभारी…

0
133

कोरबा। एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने 2 टीआई और एक एसआई का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार धरम तिवारी कटघोरा थानेदार बनाया गया है। वही बांकी मोंगरा का प्रभार उषा सोंधिया को सौंपा है।

बता दें कि कटघोरा थानेदार को सस्पेंड करने के बाद आज एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने 2 निरीक्षक और एक एसआई का तबादला आदेश जारी किया। जारी आदेश के अनुसार बांकी थाना प्रभारी धरम तिवारी को कटघोरा भेजा गया है। वही बांकी मोगरा का प्रभार लाइन में पदस्थ उषा सोंधिया को सौंपा गया है। ट्रांसफर आदेश में सीएसईबी चौकी का प्रभार एसआई विनोद कुमार सिंह को दिया गया है।