Breaking Doctor Suspended : स्वास्थ्य सचिव ने किया स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुषमा विश्वास को सस्पेंड…मिली थी शिकायत…

186
पेंड्रा। Breaking Doctor Suspended : कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के कारण स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुषमा विश्वास निलंबित। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल गौरेला में थी पदस्थ सुषमा के खिलाफ कई वक्त से शिकायते मिल रही थी। स्वास्थ्य सचिव प्रसन्ना आर द्वारा जिला प्रवास के दौरान डॉ सुषमा विश्वास के विरुद्ध में ग्रामीणों ने उनके खिलाफ अनुशासनहीनता की शिकायत की जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया थी । निलंबन अवधि में डॉक्टर सुषमा विश्वास को मुख्यालय कार्यालय बिलासपुर में (Breaking Doctor Suspended) किया गया अटैच।