Breaking korba : आपसी विवाद में फिर चला चाकू, युवक की मौत…गणेश विसर्जन के दौरान भी चला था चाकू..

0
314

कोरबा। सीएसईबी चौकी के अंतर्गत आने वाले भैस खटाल में मामूली विवाद पर एक युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद आरोपी युवक फरार  गए है।

बता दें कि सीएसईबी चौकी क्षेत्र के भैस खटाल में फिर मामूली बात पर दो दोस्तों ने मिल कर अपने ही एक दोस्त को चाकू मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक मृतक शुभम यादव मेडिकल दुकान से वापस आ रहा था, तभी रिक्की यादव और प्रभाकर सारथी मृतक को घूमने के नाम से नहर तरफ़ ले गए और इस हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। घायल युवक को जिला हॉस्पिटल ले जाते तक शुभम ने दम तोड़ दिया।वही इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों युवक मौके से फरार हो गए है। जिनकी तलाश पुलिस सरगर्मी से शुरू कर दी है।