Breaking: कोरबा आबकारी सहायक आयुक्त के घर ACB का छापा..विभाग में खलबली…

0
142
Breaking: कोरबा आबकारी सहायक आयुक्त के घर ACB का छापा..विभाग में खलबली...
Breaking: कोरबा आबकारी सहायक आयुक्त के घर ACB का छापा..विभाग में खलबली...

कोरबा। शराब घोटाले में ACB ने आज अलसुबह जिला आबकारी अधिकारी सैराभ बक्शी के सरकारी आवास पहुंची है। एन्टी करप्शन ब्यूरो के कोरबा आबकारी में इंट्री के बाद डिपार्टमेंट के अफसरों में खलबली मच गई है।

बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार में हुए शराब घोटाले में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। रविवार को शराब कारोबारी और बड़े अधिकारियों के 13 ठिकाने में छापेमारी की गई था। आज एन्टी करप्शन की टीम सुबह सुबह कोरबा आबकारी अधिकारी के घर पहुंच गई है। सूत्रों की माने तो कोरबा में पदस्थ सौरभ बक्शी के शराब घोटाले में बड़ा किरदार निभा रहे थे।बहरहाल ACB की जिले में इंट्री के बाद सरकारी अधिकारी सकते में है।