BREAKING MAJOR FIRE : 5 मंजिला इमारत में आग का तांडव…63 लोगों की ली जान…वीभत्स VIDEO

0
171

दक्षिण अफ्रीका। BREAKING MAJOR FIRE : दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगी है। इस हादसे में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 43 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर काबू पाने के लिए 100 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाडियां जुटी हैं। प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदजी ने कहा कि राहत और बचाव अभियान जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

देर रात इमारत में लगी आग

अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि शहर के मध्य में स्थित पांच मंजिला इमारत में आग किस वजह से लगी। बड़ी संख्या में आपात और बचावकर्मी अभी भी घटनास्थल पर हैं क्योंकि शवों का मिलना जारी है। जोहानिसबर्ग शहर की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि अग्निशमन विभाग को रात लगभग 1:30 बजे डेल्वर्स एंड अल्बर्ट्स मार्ग के कोने पर स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि यह एक पांच मंजिला इमारत थी, जिसमें बीती रात आग लग गई। आग से पूरी इमारत जलकर खाक हो गई है। लोगों के शवों को निकाला जा रहा है।

मुलौदज़ी ने एक पोस्ट में कहा कि 64 शव बरामद किए जा चुके हैं और 43 अन्य लोग झुलस गए हैं  और अभी भी खोज और बचाव अभियान जारी है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि इमारत के अंदर एक अनौपचारिक आवास क्षेत्र था जिसमें लोग भागने की कोशिश के दौरान फंस गए होंगे।

इमारत जलकर हुई खाक

रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि कई लोगों का इलाज किया जा रहा है और कुछ को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में ले जाया गया है।अधिकारियों ने कहा कि आग पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया गया है, लेकिन काली पड़ चुकी इमारत की खिड़कियों से अब भी धुआं निकल रहा है।

आग किस वजह से लगी इसका फिलहल (BREAKING MAJOR FIRE) पता नहीं चल पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि इमारत की निचली मंजिल से भयानक आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। कई लोग बाहर की ओर भागते हुए दिख रहे हैं।