BREAKING NEWS : गुस्साए यात्रियों ने खोया आपा, ट्रेन में की तोड़फोड़, मचा हड़कंप…

0
17

The Duniyadari: आरा: प्रयागराज में लगे महाकुंभ के चलते बिहार के कई स्टेशनों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसी बीच आरा स्टेशन से भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि संपूर्ण क्रांति ट्रेन में तोड़फोड़ की जा रही है.

जिससे एसी कोच के शीशे भी टूट गए. जानकारी के अनुसार आरा स्टेशन पर भयंकर भीड़ की वजह से जिन यात्रियों का टिकट था वो ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे थे. क्योंकि पहले से ट्रेन में सवार यात्रियों ने गेट को अंदर से बंद कर लिया था.

संपूर्ण क्रांति ट्रेन का आरा में 2 मिनट का स्टॉपेज है. जब ट्रेन रुकी तो पहले से अंदर बैठे यात्रियों ने गेट बंद कर लिया था. इससे जिन यात्रियों का टिकट था, वे ट्रेन में नहीं चढ़ पाए. ऐसे में कुछ यात्रियों द्वारा ट्रेन में तोड़फोड़ की गई. वहीं भारी भीड़ और ट्रेन में तोड़फोड़ का वीडियो सामने आने के बाद दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी आरा स्टेशन पहुंचे. उन्होंने प्लेटफार्म नंबर- तीन और सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लिया.

इसके बाद कहा कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वप्रथम है. इसके लिए यदि ट्रेनों के ठहराव का समय अधिक बढ़ाना पड़े तो उसे बढ़ाइए. साथ ही उन्होंने आरपीएफ और कमर्शियल स्टाफ की भी संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि अगर यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिल रहा है तो उसके बाद जो ट्रेन आएगी, उन्हें उसमें बैठने दिया जाए.

मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी ने बताया कि रविवार को कुंभ जाने के लिए आरा से एक स्पेशल ट्रेन जाने वाली थी. जिसका निर्धारित समय शाम 7 बजे है. लेकिन वह ट्रेन रात्रि 8:20 बजे खुली. डीआरएम ने कहा है कि कोई भी ट्रेन आए तो यात्रियों के हित को देखते हुए जरूरत पड़े तो 10 से 15 मिनट अधिक रोका जाए. बिहार से पश्चिम दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनें अभी भी हाउसफुल चल रही हैं.

प्रयागराज जाने के लिए आरा रेलवे स्टेशन पर पिछले कई दिनों से लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. हालात यह है कि ट्रेनों में खचाखच भीड़ के कारण लोगों को चढ़ने- उतरने में काफी मुश्किल हो रही है. बावजूद इसके लोग सफर कर रहे हैं.

आरा रेलवे स्टेशन पर मगध एक्सप्रेस, अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत सभी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. हर कोई प्रयागराज जाने के लिए आतुर है. वहीं, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चढ़ नहीं पाने वाले लोग किसी अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचकर वहां से दूसरी ट्रेन पकड़कर प्रयागराज जा रहे हैं.