नई दिल्ली- जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार को ग्रेनेड हमला हुआ. यह हमला मुख्य श्रीनगर में टीआरसी ऑफिस के पास संडे बाजार में हुआ. ब्लास्ट की चपेट में संडे बाजार की भीड़ आ गई जिसमें 10 लोगों के घायल होने की खबर है.
एक दिन पहले ही खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था. जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए. जहां अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया तो वहीं श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है.
खानयार में मारे गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान के रहने वाले उस्मान के रूप में हुई थी, जो पिछले एक दशक से भारत के खिलाफ साजिशें रच रहा था. बता दें कि जिस मकान में आतंकी छिपे थे, उसमें बड़ा धमाका हुआ. इसके बाद मकान में आग लग गई. इलाके में भीषण धुएं का गुबार नजर आ रहा था. इस ऑपरेशन में सेना के कई जवान भी घायल बताए हुए हैं.