BREAKING NEWS : फ्यूल टैंकर पलटने के बाद हुआ विस्फोट, 147 मौतें…

0
46
Oplus_131072

नाइजीरिया– उत्तरी राज्य जिगावा में मंगलवार, 16 अक्टूबर की देर रात एक फ्यूल टैंकर पलट गया. जानकारी के मुताबिक, वेहिकल चला रहे ड्राइवर का नियंत्रण खो चुका था.

टैंकर पलटने का हादसा होने के बाद उसमें भरा हुआ फ्यूल फैल गया, इसके बाद वहां पर धमाका हो गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में करीब 147 लोगों के मौत की खबर है. हादसा होने के बाद पुलिस और राज्य आपातकालीन सेवाओं ने बुधवार को यह जानकारी दी.

यह हादसा अफ्रीका के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में हाल के वक्त की सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से एक है, जो व्यापक सुरक्षा खतरों और जिंदगी गुजारने की लागत के संकट से जूझ रहा है. जिगावा राज्य आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख हारुना मैरिगा ने हादसे में मरने वालों की संख्या 147 बताई.

रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय पुलिस प्रवक्ता लावान शिसू एडम ने बताया, “टैंकर प्राचीन शहर कानो से उत्तर में योबे राज्य की तरफ जा रहा था. राजधानी अबुजा से लगभग 530 किलोमीटर (330 मील) उत्तर में तौरा स्थानीय सरकारी क्षेत्र के माजिया शहर के पास ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से टैंकर पलट गया और फ्यूल फैल गया.