The Duniyadari: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय के अधिकारियों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया. इस बदलाव के तहत चार नए सचिवों की नियुक्ति की गई है, जो मंत्रालय के महत्वपूर्ण विभागों की कमान संभालेंगे. ये नियुक्तियां वित्त मंत्रालय की नीतियों और कार्यप्रणाली को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही हैं.
इन चार नए सचिवों की हुई नियुक्ति
IAS अरविंद श्रीवास्तव- राजस्व सेक्रेटरी
IAS अनुराधा ठाकुर- DEA सेक्रेटरी
IAS वुमलुनमंग वुअलनम- व्यय विभाग के सेक्रेटरी
के. मोसेस चालाई- DPE सेक्रेटरी
श्रीवास्तव 1994 बैच के IAS अधिकारी
नए राजस्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव 1994 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वो प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (NCC) ने राजस्व विभाग में सचिव के रूप में श्रीवास्तव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
वहीं, नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमंग वुअलनम को व्यय विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. वह मनोज गोविल का स्थान लेंगे, जिन्हें कैबिनेट सचिवालय में सचिव (समन्वय) नियुक्त किया गया है. अनुराधा ठाकुर को आर्थिक मामलों का सचिव नियुक्त किया गया है. अनुराधा अजय सेठ की सेवानिवृत्ति तक विशेष ड्यूटी अधिकारी के रूप में काम करेंगी.
इसके अलावा के मोसेस चालाई को सार्वजनिक उद्यम विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है.