BREAKING NEWS: संजीव शुक्ला बने रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर, IPS तबादलों की सूची जारी

27

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली लागू करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त कर दिया है। इस ऐतिहासिक फैसले के साथ ही राज्य में प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के साथ ही शासन ने लगभग एक दर्जन आईपीएस अधिकारियों का तबादला आदेश भी जारी किया है। इन तबादलों को नई व्यवस्था के अनुरूप जिम्मेदारियां तय करने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि राजधानी में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।

पुलिस कमिश्नर के रूप में संजीव शुक्ला को शहरी क्षेत्र में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और त्वरित निर्णय लेने के लिए मजिस्ट्रेटी अधिकार भी प्राप्त होंगे। माना जा रहा है कि उनके अनुभव का लाभ राजधानी की पुलिसिंग को आधुनिक और मजबूत बनाने में मिलेगा।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, कमिश्नरी सिस्टम के तहत रायपुर शहर के थानों को शहरी सीमा में शामिल किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग पुलिस व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। इस बदलाव से अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और आपात स्थितियों में तेज कार्रवाई संभव हो सकेगी।

शासन द्वारा जारी तबादला सूची में आईजी, डीआईजी और एसपी स्तर के कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं। प्रशासनिक हलकों में इसे राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।