यूपी- पीपीएस अफसरों को दिवाली से पहले ही बड़ा तोहफा मिल गया है। दरअसल 24 पीपीएस अफसर आईपीएस बनाए गए हैं। 29 अक्टूबर को गृह मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक इन इसी महीने 7 अक्टूबर को सेलेक्शन कमेटी ने 24 अधिकारियों के नाम पर चर्चा की गई थी।
फिर इनके प्रमोशन का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था। जिस पर अब गृह मंत्रालय ने मुहर लगा दी है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक साल 1995 और 1995 बैच के पीपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति के लिए लोकसेवा आयोग के सदस्य, प्रदेश मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार की मौजूदगी में लोकभवन में बैठक हुई थी।
इस लिस्ट में संजय कुमार यादव, बजरंग बली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मोहम्मद इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नागपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार, लाल भारत कुमार पाल, रश्मि रानी, अनिल कुमार यादव, संजय कुमार, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार श्रीवास्तव, चरणजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमित मिश्रा, रोहित मिश्रा, रोहित मिश्रा, शेव राम यादव, अशोक कुमार, दिपेंद्र नाथ चौधरी और मायाराम का नाम शामिल है।