BREAKING NEWS: नदी में ओएनजीसी पाइपलाइन से गैस रिसाव, लोगों में दहशत…

0
63
Oplus_131072

मुम्मिडिवरम: गोदावरी नदी में ओएनजीसी पाइपलाइन से गैस रिसाव की शिकायत स्थानीय लोगों ने की है। लोगों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने सुध नहीं ली है।

लोगों ने आशंका जताई है कि गैस रिसाव किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती है। ग्रामीण आगे की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिकायत ये भी है कि नदी से दुर्गंध भी आने लगी है। पाइपलाइन बिछाए जाने के बाद कई जगह पर पानी में लहरें भी उठ रही हैं जिससे लोग खासे परेशान हैं। इस इलाके के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार (21 सितंबर) रात से रिसाव जारी है। दरअसल, ओएनजीसी ने कट्रेनिकोना मंडल के यानम दरियालथिप्पा और बालुसुतिप्पा के बीच गैस पाइपलाइन बिछाई थी। इससे ही रिसाव की शिकायत लोगों ने की।

ग्रामीणों का आरोप है कि स्थिति से अवगत कराने के बावजूद संबंधित विभाग की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता दिनेश को स्थानीय मछुआरों की मदद से सबसे पहले गैस रिसाव के बारे में जानकारी मिली थी। वह मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी उन्होंने कंपनी को दी।कंपनी को उन्होंने फोटो और वीडियो भी भेजे लेकिन अब तक इस संदर्भ में कुछ जवाब नहीं मिला है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से आस-पास के गांवों में भी दहशत का माहौल है। चिंता का कारण ये भी है कि गोदावरी के दोनों संयुक्त जिलों में गैस रिसाव के कारण पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि पूर्व में हुई दुर्घटनाएं भविष्य में रिपीट नो हो इसलिए गैस रिसाव को रोका जाए और भारी नुकसान से बचा जाए। बता दें कि साल 2020 में ईस्ट गोदावरी जिले में गैस पाइप लाइन में रिसाव की खबर आई थी। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय गांवों को खाली करा लिया था। सुरक्षित स्थान पर लोगों को भेजा गया था। उस समय भी जिस पाइपलाइन में रिसाव हुआ था, वह ओएनजीसी की थी। ऐसी ही एक घटना साल 2016 में भी रिकॉर्ड हुई थी। यहां गैसपाइप लाइन में रिसाव होने से लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था।