ब्रेकिंग न्यूज़: भारत बंद को लेकर KORBA जिला पुलिस अलर्ट मोड पर

0
164

कोरबा– भारत बंद को लेकर कोरबा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राजधानी रायपुर सहित राज्य के दूसरे जिलों में बंद समर्थकों से कड़ाई से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं।

कोरबा जिले में बंद समर्थक किसी तरह का उपद्रव न फैला सके, इसके लिए 300 से ज्यादा फोर्स तैनात की गयी है। विभिन्न संगठनों सहित अन्य विपक्षी दलों के द्वारा आरक्षण के मुद्दे को लेकर आहूत भारत बंद को लेकर कोरबा पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोरबा में बंद को देखते हुए विभिन्न चौक-चौराहों पर फोर्स की तैनाती की गई है।

इस संबंध में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बंद को देखते हुए बुधवार की सुबह से ही शहर भर में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। सभी थाना प्रभारी को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। सभी तैनात पुलिस कर्मियों को उत्पात मचाने और तोड़फोड़ करने वाले बंद समर्थकों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है।