बलरामपुर। Breaking Police Transfer : बलरामपुर जिले के एसपी मोहित गर्ग ने पुलिस विभाग में एक साथ 15 कर्मचारियों के तबादले किए हैं। बेहतर पुलिसिंग और स्मार्ट पुलिसिंग के मद्देनजर एसपी ने ये तबादले किए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का सख्त निर्देश है कि कोई भी कर्मचारी एक जगह पर ज्यादा दिन तक तैनात न रहे इस पर ध्यान दिया जाए।
सहायक उप निरीक्षक 4 प्रधान आरक्षक और 10 आरक्षकों का तबादला पुलिस अधीक्षक ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कसावट के मद्देनजर यह तबादले किए गए हैं। लगातार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जब मीटिंग लेते हैं तो उनका यह निर्देश होता है कि बेहतर पुलिसिंग हो और जनता का पुलिस पर विश्वास हो इस पर ध्यान (Breaking Police Transfer) रखते हुए कार्य करना चाहिए।