Breaking: टीपी नगर चौक पहुंचे राहुल गांधी ..बोले गरीब आदमी भी उतना टैक्स दे रहा और अडानी भी, तो गरीब और गरीब हो रहा और अमीर अमीर बनता जा रहा…

0
112

कोरबा। राहुल गांधी की न्याय यात्रा भैसमा से निकलकर सीतामणी, बस स्टैंड होते हुए टीपी नगर पहुंच गई है। टीपी नगर में राहुल गांधी ने कहा गरीबो का हक छीना जा रहा है और अमीरों को दिया जा रहा है।

बता दें कि राहुल गांधी की प्रस्तावित न्याय यात्रा का का काफिला कोरबा टीपी नगर चौक पहुंच गई है। टीपी नगर चौक में राहुल गांधी ने की गरीब भी टैक्स उतना दे रहा है और अमीर भी उतना टैक्स पेय कर रही है। इससे देश में गरीब और अमीर की खाई बढ़ती जा रही है और अमीर बढ़ते जा रहे है। इससे देश की आधी आबादी सिर्फ और मजदूर बनकर रह गई।