Breaking: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम संसद में हो गईं बेहोश – Phulo Devi Netam

82

the duniyadari ..इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है। नेताम संसद सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार को NEET Paper Leak को लेकर इंडिया अलांयस के विरोध-प्रदर्शन में फूलो देवी नेताम भी शामिल हुईं थी। इसी दौरान वे बेहोश हो गईं। आनन-फानन में फूलो को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया है।