कोरबा। एसईसीएल में अधिकारी अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे। कम्पनी के निदेशक मंडल में निर्णय लेते हुए औपचारिक बैठक और समारोह में उपस्थित होने वाले अधिकारियों को ड्रेस में नजर आएंगे।
बता दें कि कम्पनी के अधिकारी, किसी औपचारिक बैठक में कम्पनी का प्रतिनिधित्व करते हुए/ समारोह / कॉन्फ़्रेन्स /वर्क-शॉप /वीआईपी विज़िट आदि के दौरान आवश्यक रूप से ड्रेस कोड में उपस्थित होंगे ।