Triple Murder Breaking : कोरबा के कुकरीचोली में Triple Murder से सनसनी.. पुलिस जांच में जुटी…

0
309
Triple Murder Breaking : कोरबा के कुकरीचोली में Triple Murder से
Triple Murder Breaking : कोरबा के कुकरीचोली में Triple Murder से

Triple Murder कोरबा । गुरुवार की सुबह कोरबा के कुकरीचोली में उस समय सनसनी फैल गई , जब तीन लोगों के हत्या होने की खबर आम हुई। मर्डर की सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस हत्या के सूक्ष्म जांच में जुट गई है।

(Triple Murder) उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली में गुरुवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और 2 वर्षीय मासूम के शव आज उनके घर में पड़े मिले। शरीर पर धारदार हथियार के निशान है, मौजूद गांव के लोगों ने बताया कि जिनका हत्या हुआ है उनका नाम जयराम धोबी 27 वर्ष जो कि ठेकेदारी करता था पत्नी सुजाता एवं उसके दो वर्षीय मासूम की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है, घटनास्थल पर उरगा पुलिस टीम पहुंच जांच कर रही।