Breaking : SP ने 160 जवानो के साथ जेल में मारा छापा..मचा हड़कंप, कई आपत्तिजनक चीजें बरामद..

0
116

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने अचानक दुर्ग केंद्रीय जेल में रेड मारकर सरप्राइज विजिट किया है। सुबह तकरीबन 4.45 बजे एसपी जितेंद्र शुक्ला संग पुलिस कर्मियों की टीम पहुंची। तकरीबन 15 अलग-अलग 160 पुलिस कर्मियों की टीमें बनाई गई थी। जो अलग-अलग बैरक में पहुंचकर खोजबीन की।

 

सूत्रों ने बताया कि गैंगस्टर तपन सरकार, मुंक्कू नेपाली, दीपक नेपाली और उपेंद्र काबरा के बैरक की स्पेशल जांच की गई। इनके बैरकों से भी काजू-किशमिश, बीड़ी-सिगरेट समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है।

 

सूत्रों की माने तो  दुर्ग एसपी व पुलिस कर्मियों को देखकर जेल कर्मियों के होश उड़ गए। काफी देर तक टालमटोल करते रहे फिर अंदर घुसने की प्रक्रिया जेल कर्मियों की ओर से की गई। इस पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला नाराज भी दिखे।