कोरबा।पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने 4 टीआई और एक एसआई के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश के मुताबिक सीएसईबी चौकी का चार्ज नवीन पटेल को सौंपा गया है।
बता दें कि पुलिस विभाग के कार्यो में कसावट लाने के लिए एसपी यू उदय किरण ने विभागीय तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक सनत सोनवानी को जीविशा कोरबा, मंजुषा पांडेय को बालको, नितिन उपाध्याय को हरदीबाजार, और मृत्युंजय पांडेय को सिविल लाइन थाना रामपुर का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह चौकी प्रभारी शिव धारी का स्थांतरण के बाद सीएसईबी चौकी का चार्ज नवीन पटेल को दिया गया है।