Breaking: करोड़ों की आर्थिक अनियमितता के मामले में तहसीलदार सस्पेंड…अफसरों में खलबली

0
180
Big Bl Breaking: This big news from Ambikapur…! Sky balloon blast in school… Collector and SP on the spot
Big Bl Breaking

रायपुर। करोड़ो के आर्थिक अनियमितता के आरोप में तहसीलदार को आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार के सस्पेंड के बाद कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अफसरों में खलबली मच गई है।

प्रभारी तहसीलदार रामानुजगंज विष्णु गुप्ता निलंबित कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक धान खरीदी के दौरान अन्य रकबा में धान विक्रय करने के संबंध में प्रभारी तहसीलदार के खिलाफ हुई थी शिकायत। वहीं अब इस मामले में जांच के दौरान संलिप्त पाए जाने पर प्रभारी तहसीलदार विष्णु गुप्ता को आयुक्त सरगुजा संभाग ने निलंबित कर दिया है।