Breakinng: भ्रामक खबर पर स्वास्थ्य मंत्री का एक्शन… कहा मुझे बदमान करने वाले पर होनी चाहिए FIR…

0
1561

रायपुर। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ एक वेब पोर्टल में चल रहे भ्रामक खबर पर स्वास्थ्य मंत्री ने एक्शन लेते हुए एफ आई आर दर्ज करने सिविल लाइन थाना प्रभारी को पत्र लिखा हैं।

 

बता दें कि 26फरवरी को न्यूज वेब पोर्टल ने एक खबर प्रसारित किया था। जिसमें मुझे सीएम जैसे झूठ बोलना नहीं आता, झूठ की दुकान से सिर्फ 3से 4सीट निकाल पाएगी कांग्रेस के नाम से समाचार स्वास्थ्य मंत्रिंके हवाले से प्रसारित किया जा रहा था। जिसे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने भ्रामक बताते हुए न्यूज पोर्टल के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने सिविल लाइन थाना को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि इस ओछी मानसिकता के साथ मुझे बदनाम करने का सडयंत्र रचा गया है जो पार्टी की छवि को धूमिल करती है। इस तरह के समाचार से कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। इसे देखते हुए भ्रामक समाचार चलाने वाले पर विधिसंगत करवाई की जाए।