रायपुर। बीते 5 दिनों से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के निर्णय के अनुसार शिक्षक- कर्मचारी केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लगातार आंदोलन की वजह से शासकीय कार्य बाधित है जिसके बाद अब प्रशासन इस पर सख्त हो गया है और आंदोलनकारियों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। मतलब साफ है आंदोलनकारी कल सर मुड़ाये थे और आज ओले पड़ गए।
सामान्य प्रशासन विभाग की उप सचिव मेरी खेस्स ने इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखों व कलेक्टर को पत्र लिखा कि बीते 25 जुलाई से कर्मचारी संगठनों के आव्हान पर कई कर्मचारी कार्यालयों से अनुपस्थित रहे।
उनकी अनुपस्थिति के संबंध में निहित निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाए। बता दें लगातार 5 दिनों से कर्मचारी और शिक्षक हड़ताल पर हैं जिसकी वजह से शासकीय कार्य समेत छात्रों की पढ़ाई भी आधार में लटकी हुई है।