Breaking: कोरबा के लैंको पॉवर प्लांट के समीप पलटा ट्रेलर..5 किमी तक लगा है लंबा जाम…

0
147

कोरबा। उरगा चाम्पा मार्ग के लैंको पॉवर प्लांट के समीप ट्रेलर पलट गई है। बीच सड़क पर वाहन पलटने से बरपाली तक जाम लगा हुआ है।

 

बता दें कि बीती रात उरगा चाम्पा मार्ग के पटाढ़ी सिंगल ब्रीज पर एक ट्रेलर पलट गई है। बीच सड़क पर ट्रेलर पलटने से सड़क की दोनों ओर बड़ी गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है। जानकारी के मुताबिक जाम एक्सीडेंट के उस छोर मड़वारानी बरपाली तक जाम लगा हुआ है और इस छोर में मानिकपुर कोयला खदान के चौक तक जाम लगा हुआ है।