नई दिल्ली/असम। GST Asst Commissioner Bribe Case: असम पुलिस ने राज्य जीएसटी की एक महिला अधिकारी को पहले तो 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा और फिर उसके घर पर छापेमारी कर 65 लाख से अधिक रुपए कैश जब्त किए।
Assam | Directorate of Vigilance & Anti-Corruption of Assam Police caught red-handed & arrested Minakshi Kakati Kalita, Asst Commissioner of State Tax of Office of the Commissioner, State GST, while she accepted a bribe of Rs 4,000. During search, the team recovered Rs 65,37,500… pic.twitter.com/KLEd2h826p
— ANI (@ANI) May 18, 2023
GST Asst Commissioner Bribe Case:
जानकारी के अनुसार असम पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने मिनाक्षी काकती कलिता, सहायक आयुक्त, राज्य कर आयुक्त, राज्य जीएसटी कार्यालय को रंगे हाथों पकड़ा जब वो 4,000 रुपए की रिश्वत ले रही थी।
GST Asst Commissioner Bribe Case: तलाशी के दौरान टीम ने उसके घर से 65,37,500 रुपए बरामद किए। महिला अधिकारी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।