Bribe Case: चार हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ी गई लेडी GST कमिश्नर, छापेमारी में घर से मिले इतने लाख कैश, वीडियो में देखें काली कमाई का खजाना

0
397

नई दिल्ली/असम। GST Asst Commissioner Bribe Case: असम पुलिस ने राज्य जीएसटी की एक महिला अधिकारी को पहले तो 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा और फिर उसके घर पर छापेमारी कर 65 लाख से अधिक रुपए कैश जब्त किए।

 

GST Asst Commissioner Bribe Case:
जानकारी के अनुसार असम पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने मिनाक्षी काकती कलिता, सहायक आयुक्त, राज्य कर आयुक्त, राज्य जीएसटी कार्यालय को रंगे हाथों पकड़ा जब वो 4,000 रुपए की रिश्वत ले रही थी।

GST Asst Commissioner Bribe Case: तलाशी के दौरान टीम ने उसके घर से 65,37,500 रुपए बरामद किए। महिला अधिकारी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।