Bride & Groom Murder Mystery : असलम और कहकशां की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा… सेक्स पावर बढ़ाने की गोली खा रहा था…उत्तेजित असलम ने ही दिया घटना को अंजाम…पढ़ें फोरेंसिक रिपोर्ट

0
1091

रायपुर। Bride & Groom Murder Mystery : राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बृजनगर में नवविवाहित दंपति मोहम्मद असलम और कहकशां बानो की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। हत्याकांड के दो महीने बाद डाॅक्टरों और फोरेंसिक एक्सपर्ट की क्यूरी रिपोर्ट में हत्या की बातें सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक असलम के खिलाफ 302 के तहत अपराध दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक विवाद के बाद असलम ने ही कहकशां पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी। घटना 19 फरवरी 2023 की है।

19 फरवरी को बड़े धूमधाम से हुई थी शादी

दरसअल, मृतक 24 वर्षीय असलम अहमद का कुछ सालों से राजातालाब की रहने वाली कहकशां बानो के साथ प्रेम संबंध था। दोनों के परिजनों को जब ये बात पता चली तो दोनों का निक़ाह तय किया गया था। 19 फरवरी को बड़े धूमधाम से दोनों की शादी भी हुई। 21 फरवरी को टिकरापारा स्थित बृज नगर में रिसेप्शन रखा गया था। दोनों परिवार रिसेप्शन को लेकर खुश भी थे। पंडाल सजा हुआ था और खाने पीने की भी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। बृज नगर में जहां पर ये शादी का रिसेप्शन रखा गया था वहीं एक मकान में दूल्हा दुल्हन भी रुके हुए थे। शाम में एक ब्यूटीशियन भी कमरे में थी और दुल्हन को तैयार कर रही थी।

ब्यूटीशियन ने खोले राज

इस दौरान दूल्हा सोया हुआ था। ब्यूटीशियन ने बताया कि जब दूल्हा सोकर उठा तो उसने ब्यूटीशियन से कहा कि मुझे दुल्हन से अकेले में कुछ बात करनी है तुम बाहर चले जाओ। इसके बाद वो बाहर चले गए। कुछ देर बाद कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाज आई। आवाज सुनकर परिजन कमरे के पास पहुंचे तो कमरा अंदर से लॉक था। परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो असलम फर्श पर और कहकशां बेड पर खून से लथपथ पड़ी हुई थी। एक चाकू भी पलंग में ही पड़ा हुआ था। परिजनों ने इसकी जानकारी टिकरापारा पुलिस को दी। पुलिस भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई थी।

पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि असलम ने पहले कहकशां को चाकू मारा फिर खुद को भी उसी चाकू से मारकर आत्महत्या कर ली। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद समारोह में शामिल मृतिका लड़की का भाई आक्रोशित हो गया और समारोह में जमकर तोड़फोड़ की। कुर्सी और पंडाल को लड़की के भाई ने तोड़ दिया। इसके बाद कुछ लोगों ने उसे शांत कराया।

जांच के दौरान ये बातें भी आई सामने

दूल्हे असलम के बारे में पूछताछ में पुलिस को ये भी पता चला हैं कि मृतक असलम कुछ दिनों से एक परिचित के डॉक्टर से सेक्स पावर बढ़ाने की गोली लेकर खा रहा था और उसका बीपी भी बढ़ा हुआ था। इस मामले में टिकरापारा पुलिस जांच कर रही है और डॉक्टर से भी पूछताछ जारी है।

असलम था मोटर गैरेज में मिस्त्री, कहकशां के पिता है ड्रायवर

असलम (Bride & Groom Murder Mystery) अपने रिश्तेदार के मोटर गैरेज में काम करता था वो एक मिस्त्री था। वहीं कहकशां के पिता पेशे से ड्रायवर है। कहकशां भी आठवीं तक के पढ़ाई की थी और घर में ही रहती थी। फिलहाल फोरेंसिक की टीम भी आज घटना स्थल में पहुंची है और इस पूरे मामले की जांच जारी है।