Bus Accident : छत्तीसगढ़ से पटना जा रही राजहंस की बस हुई हादसे का शिकार, घायलों की लिस्ट जारी

0
193

रायपुर। Bus Accident : छत्तीसगढ़ से पटना जा रही एक सवारी बस शनिवार को नौबतपुर विक्रम मोड़ के नजदीक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के नौबतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पटना एम्स में भेजा गया है।

देखें घायलों की लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह राजहंस एक्सप्रेस रायपुर से सवारी लेकर पटना जा रही थी। इसी बीच नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर-खगौल मुख्य मार्ग पर गोपाल अस्पताल के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें चालक सहित डेढ़ दर्जन बस सवार यात्री घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।