The Duniyadari:इंदौर- द्वारकापुरी पुलिस ने मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित रेपिडो (बाइक) बुक कर गांजा और ब्राउन शुगर की डिलीवरी करते थे। पुलिस आरोपितों से असल तस्कर के संबंध में पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक शनिवार को टीम सिरपुर तालाब के आसपास सर्चिंग कर रही थी। पक्षी विहार (आकाशनगर) के पास दो आरोपितों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। तलाशी लेने पर आरोपितों से ब्राउन शुगर और गांजा मिला।
आरोपित कृष्णकांत उर्फ चीकू पुत्र हिमांशू राय वाघमारे निवासी प्रजापत नगर और विवेक उर्फ बच्चा पुत्र कमल माली निवासी न्यू द्वारकापुरी है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि लंबे समय से मादक पदार्थ बेच रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए डिलीवरी के लिए रेपिडो वाहन का उपयोग करते थे। इसके लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे।
खजराना पुलिस ने भी मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले चार तस्करों को पकड़ा है। आरोपितों के तार झालावाड़(राजस्थान) से जुड़े है। टीआइ मनोज सेंधव के मुताबिक आरोपित नाजिम पुत्र अयुब बैग निवासी काजी की चाल,अल्ताफ पुत्र मोहम्मद रहीम निवासी,सलान पुत्र छोटे खां और मोहम्मद असलम पुत्र अब्दुल निवासी काजी की चाल है।
आरोपितों को डेढ़ सौ ग्राम मिथाइलीनडाईआक्सी मैथेमफेटामाइन(एमडीएमए) के साथ पकड़ा है।टीआइ के मुताबिक आरोपितों से कार भी जब्त की है।पूछताछ में झालावाड़ के तस्करों का नाम बताया है।