Korba : धनुहार समाज के क्षेत्रीय सर्किल महासभा सम्मेलन में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री.. भवन के लिए दिया 15 लाख और समाज महिला समिति को स्वच्छानुदान..

0
275

कोरबा। प्रदेश के राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक की झोली हर समाज और वर्ग के हमेशा खुला रहता है। बुधवार को जब कैबिनट मंत्री जय सिंह अग्रवाल धनुवार समाज के क्षेत्रीय सर्किल महासभा में शामिल हुए तो उन्होंने समाज के भवन के लिए 15 लाख देने का वादा किया। समाज के संघर्ष और उनके योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा धनुवार समाज आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

बता दें कि बुधवार को धनुवार समाज के क्षेत्रीय सर्किल महासभा में बतौर मुख्य अतिथि कोरबा के विधायक और कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल शामिल हुए। उन्होंने समाज के लोगो की एकजुटता और उनके संघर्ष की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार ने हर वर्ग और समाज के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का काम किया है। उन्होंने सरकार के योजनाओं की जानकारी देते कहा कि कांग्रेस सरकार की नीति से प्रदेश नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। धनुवार समाज के लोगो की मांग पर उन्होंने सामाजिक भवन के लिए 15 लाख देने की घोषणा की और महिला समितियों को 25 हजार का स्वेच्छानुदान देने का वादा किया।

 

राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल को अपने बीच पाकर धनुवार समाज के लोगो गौरान्वित हुए और उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में महापौर राजकिशोर प्रसाद, पार्षद पालु राम साहू, अजय जायसवाल, महेश अग्रवाल, आंनद पालीवाल, रामेश्वरी धनुहार, कीर्तन धनुवार , मोहर लाल केशरी, श्रीमती संजू पैकरा, मोहम्मद बसीर, अधिवक्ता नरेश साहू सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।