कैबिनेट मंत्री लखन ने सिंगर दीपिका साव का किया सम्मान..दी उज्ज्वल भविष्य की कामना…

0
145

रायगढ़। रोटरी क्लब के तत्वाधान में आयोजित आंनद मेला में रायगढ़ की बेटी दीपका साव का कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बता दें कि विगत दिनों रोटरी क्लब के द्वारा आंनद मेला का आयोजन किया गया। जिसमें रायगढ़ जिले की उभरती बॉलीवुड सिंगर दीपिका साव को क्लब के अध्यक्ष श्री साकेत व सदस्यों ने सम्मान के साथ आमंत्रित किया था। जहाँ सिंगर दीपिका ने अपने खूबसूरत नग्मों से सभी का दिल जीत लिया। वहीं उन्होंने कार्यक्रम के दौरान विगत माह यू ट्यूब चैनल में रिलीज “पधारो श्रीराम” भजन एल्बम का प्रमोशन भी किया। सिंगर दीपिका के इस पहला भजन गीत को देश के कलाप्रेमियों का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। वहीं विधायक लखनलाल देवांगन ने भी सिंगर दीपिका साव की प्रतिभा का सम्मान करते हुए सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी सम्मान किया साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।वहीं सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सिंगर दीपिका ने कहा कि आप सभी का यूं ही स्नेह और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिलता रहे। मैं अपने छत्तीसगढ़ व देश का मान बढ़ाने के लिए हमेशा पवित्र मन से अपनी कला साधना के प्रति समर्पित रहूंगी।